तेजस्वी यादव के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस, सिटी एसपी ने कहा..कार्रवाई होने दीजिए तब बताएंगे

तेजस्वी यादव के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस, सिटी एसपी ने कहा..कार्रवाई होने दीजिए तब बताएंगे

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पूरे इलाके को छाबनी में तब्दिल कर दिया गया है। 


पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे हैं। सिटी एसपी ने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए तब बताएंगे। राजद एमएलसी सुनील सिंह और राजद नेता शक्ति यादव तेजस्वी आवास से बाहर निकले और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। 


पटना एसडीएम सदर, सिटी एसपी, सचिवालय डीएसपी, सचिवालय थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी वहां मौजूद हैं। तेजस्वी आवास के बाहर बेरिकेडिंग की गयी है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वही राजद के कार्यकर्ता नाराज हैं और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। कुछ देर पहले राजद कार्यकर्ता काफी खुश थे लेकिन जब बड़ी संख्या में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो नाराज हो गये और नारेबाजी करने लगे।  


मिली जानकारी के अनुसार 2 विधायकों के परिजनों ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि तेजस्वी यादव के द्वारा जबरन आवास में बंदी बनाकर रखा गया है। इधर तेजस्वी यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मेन गेट को बंद कर दिया है। तेजस्वी आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है। 


बता दें कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक रविवार को हुई थी जिसके बाद राजद के तमाम विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास के अंदर नजरबंद कर दिया गया था। आज भी सभी भी वही रूके हुए हैं। दो राजद विधायक के परिजनों ने पुलिस से यह शिकायत की थी कि जबरन तेजस्वी यादव उनको बंदी बनाकर अपने आवास में रखे हुए हैं।