ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक Bihar Politics : अल्‍लाबरू को अखिलेश सिंह का करारा जवाब, तेजस्‍वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा! Bihar tribal voters: बिहार में पहली बार इस समाज के हर वयस्क को मिला वोट का हक ,कभी नहीं जानते थे वोट क्या होता है! Bihar dalit politics: आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोलते हुए पाखंडी बता दिया !

तेजस्वी से आनंद मोहन ने पूछा सवाल..काकाजी के राज में तो नौकरी मिली..पिताजी के शासनकाल में क्यों नहीं मिली?

 तेजस्वी से आनंद मोहन ने पूछा सवाल..काकाजी के राज में तो नौकरी मिली..पिताजी के शासनकाल में क्यों नहीं मिली?

SHEOHAR: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी के रोड शो के जवाब में तेजस्वी यादव के जॉब शो किये जाने की घोषणा पर उन्होंने पूछा कि काकाजी के राज में तो लोगों को नौकरी मिली लेकिन आपके पिताजी लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में लोगों को नौकरी क्यों नहीं मिली?


आनंद मोहन ने तेजस्वी से पूछा कि बिहार में 15 वर्षो तक लालू परिवार का राज था। तब कितने लोगों को नौकरी दी गयी यह बात तेजस्वी बताएं। आज वो जॉब शो करने की बात कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों शिक्षकों को नौकरी दी है। पुलिस की बहाली करवाई। महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिलाया। अन्य विभाग में महिलाओं को हर एक प्रकार का रोजगार दिया। लेकिन पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश तेजस्वी यादव कर रहे हैं।


उन्होंने कहा तेजस्वी यादव आए दिन कहते हैं कि जो काम नीतीश कुमार ने 17 साल में नहीं किया वह काम हमने 17 महीने में करके दिखाया है। तेजस्वी के इस बयान पर आनंद मोहन ने पूछा कि मुख्यमंत्री कौन हैं? मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार है और रोजगार तेजस्वी यादव बांट रहे थे? यह तो ऐसा हुआ कि पिताजी के राज में जो नहीं हुआ वो काका जी के राज में हो गया। यह सब समझने की बात है यह इन लोगों की चालाकी को लोग समझ रहे हैं।


आनंद मोहन ने मीडिया को कहा कि तेजस्वी यादव से यह सवाल पूछिए कि जब उनके माता और पिता का राज था तब उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी। जॉब्स की बात तो नहीं लेकिन वसूली की बात विभागों में जरूर हुआ है। अकेले पटना में सैकड़ो करोड़ की वसूली हुई थी। कंपनी, बिल्डर, उद्योगपतियों, न जाने कितने लोगों से करोड़ों की संपत्ति की वसूली की गयी। विभागों में सभी प्रकार के जॉब्स के नाम पर वसूली की गयी थी। करोड़ों की वसूली के चलते नीतीश कुमार ने इंटरफेयर करके तबादले पर रोक लगा दी। 


इसी मतभेद के चलते आज लालू पर भी लैंड फॉर जॉब्स मामले में चार्ज है। यह परत दर परत बातें खुलेगी कि किस तरीके से नौकरी के बदले लोगों ने वसूली की है। जॉब्स तो अकेले ही नीतीश कुमार देते थे और आगे भी देते रहेंगे। आनंद मोहन ने शिवहर की जनता से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में वोट मांगा। वही 16 और 17 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की जानकारी दी। 

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट