PATNA:- बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर CM नीतीश कुमार जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने पूछा कि जब वाजपेयी सरकार में आप केंद्र में मंत्री थे तब बिहार में बदहाल बिजली की चिंता क्यों नहीं की उस समय आपके द्वारा कोई पहल क्यों नहीं की गयी। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बचपन की बातें याद दिलाई और कहा कि जब मैं केंद्र में मंत्री था तब आप गोद में खेला करते थे। कई ऐसे मौके आए थे जब मैंने भी खुद आपको गोद में खिलाया था।
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन आज विपक्ष ने लगातार सरकार पर हमला बोला। मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। वही नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रही विकास कार्यों की जानकारी दी। विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद था। सीएम नीतीश सरकार का जबाब दे रहे थे।
CM नीतीश इस दौरान विकास योजनाओं के साथ- साथ कई बातों की जानकारी दे रहे थे जिनकी बातों को सदन में बैठे नेता प्रतिपक्ष सुन रहे थे। तभी नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव की 15 वर्षों की सरकार में बिजली के लिए कुछ भी नहीं किया गया। यह बात सुनते ही नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आप केंद्र में मंत्री थे तब आपने बिहार में बदहाल बिजली की स्थिति पर पहल क्यों नहीं की। तेजस्वी के इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब मैं केंद्र में मंत्री था तब आप गोद में खेल करते थे कई मौके ऐसे आए थे जब मैंने भी आपको गोद में खिलाया था। सीएम नीतीश उन्हें बार-बार याद दिला रहे थे कि वे युवा नेता हैं उन्हें सभी बातों को समझना चाहिए। सदन में नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग असीमित काल के लिए नहीं आये हैं आप नई पीढ़ी के हैं इसलिए आपकों हमारी बातें सुननी चाहिए।