PATNA: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। इस बार राजनीति को लेकर नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के क्रिकेट रिकॉर्ड को लेकर नीरज कुमार ने सवाल उठाया। कहा कि 7 मैच में केवल 37 रन बनाने वाले तेजस्वी यादव मास्टर ब्लास्टर नहीं बल्कि प्लास्टर ब्लास्टर हैं।
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी को निशाना बनाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को किसी भी चीज का श्रेय लेने की बीमारी है। राजनीति के क्षेत्र के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी श्रेय लेने की कोशिश वो कर रहे हैं। लेकिन खुद तेजस्वी यादव खेल के मैदान में कभी सफल नहीं हो पाए थे। तेजस्वी ने अब तक 7 मैच खेला लेकिन केवल 37 रन ही बना पाए। क्रिकेट में तो फेल हो ही गये अब राजनीति में भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को क्रिकेट खेलने के लिए झारखंड भेजा था। लेकिन तेजस्वी यादव मास्टर ब्लास्टर नहीं, बल्कि प्लास्टर ब्लास्टर बनकर सामने आए। 7 मैच में 37 रन बनाने वाले तेजस्वी यादव आज खुद को महान खिलाड़ी कहते हैं और यह भी दावा करते हैं कि विराट कोहली के साथ वो क्रिकेट खेल चुके हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि जय हो..असत्य भी तेजस्वी की बातें सुनकर कहराता होगा। देखिये आज विराट कोहली कहां है और तेजस्वी यादव खुद कहां है। इससे पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मा०@yadavtejashwiजी, यात्रा के मायने में आपका ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं रहा। आपकी यात्रा कभी पूरी होती ही नहीं। आपके नेतृत्व में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव लड़े गए, लोकसभा में 4 सीटों पर लॉक हो गए तो उपचुनाव में चारों खाने चित्त। अब आपको 'उम्मीदवार खोजो यात्रा' पर निकलना चाहिए।