तेजस्वी के बयान पर बोले मनोज तिवारी..अपने धर्म के बारे में ऐसा कह राम-कृष्ण पर उठा रहे सवाल

तेजस्वी के बयान पर बोले मनोज तिवारी..अपने धर्म के बारे में ऐसा कह राम-कृष्ण पर उठा रहे सवाल

KAIMUR: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हिंदू धर्म और वर्ण व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने वर्ण को श्रेष्ठ और दूसरे को निम्न समझते हैं। तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा हिंदू धर्म से अधिक सम्मान देने वाला कोई धर्म नहीं हुआ है। तेजस्वी यादव जो बयान वर्णों को लेकर दे रहे हैं कहीं से भी सही नहीं है।


मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा कह कर तेजस्वी यादव राम और कृष्ण पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है। दरअसल दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कैमूर आए हुए थे उसी समय उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान को सुना जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उनके अनुसार इस तरह की धर्म को लेकर बयानबाजी कहीं से भी उचित नहीं है। सत्य सनातन धर्म हीं एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है तेजस्वी का बयान ठीक नहीं है।


कैमूर पहुंचे दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी बाबू की परिभाषा कहीं से भी सही नहीं है। हिंदू धर्म ऐसा है कहे तो सत्य सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। सबसे उदार कोई धर्म है तो हिंदुत्व है। तेजस्वी बाबू को अपने धर्म के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए। ऐसा कहने से राम और कृष्ण पर सवाल उठाते हैं।