Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी Special 6: देश के भीतर बैठे गद्दारों की मरम्मत के लिए विशेष टीम गठित, पाकिस्तान समर्थकों में मची खलबली Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का पाकिस्तान में हुआ सियासी इस्तेमाल,संसद में हुआ जिक्र Bihar News: पटना में छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 2 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव Bihar Water Sports : अब विहार में भी गोवा जैसा ...शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स, बढ़ेगा पर्यटन रोमांच India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर
1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 May 2021 12:42:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना महामारी के दौर में बिहार सरकार की विफलता उजागर करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब नीतीश सरकार के खिलाफ मास्टरस्ट्रोक लगा दिया है। तेजस्वी यादव ने एक पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास को कोविंड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही इसकी पेशकश सरकार के सामने की थी। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि वे अपना सरकारी आवास कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हैं। और अब तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है।
तेजस्वी एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बेड लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन का इंतजाम भी किया जा चुका है और साथ ही साथ दवाएं भी मौजूद हैं केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी है। इस पूरी तैयारी के साथ तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सरकार से यह अपील करते है कि जो सरकारी आवास उन्हें आवंटित किया गया है उसे आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटीन सेंटर बनाया जाए। क्यों कि बिहार के अस्पतालों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिसे देखते हुए हमने एक नंबर पोलो रोड स्थित अपने आवास में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और भोजन की व्यवस्था की है। तेजस्वी ने कहा कि जो मरीजों के इलाज के लिए जो भी जरूरत की चीजे है उसकी व्यवस्था हमने की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे लेकर हमने कई बार सरकार को चिट्ठी लिखी थी लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नही मिला। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम अपना सरकारी बंगला मरीजों के इलाज के लिए देना चाहते हैं। यह सरकारी बंगला है इसलिए सरकार से आग्रह है कि इसे टेक ऑवर करके इसे मरीजों के इलाज में लाए। जो जरूरत की चीजे होगी उसे उपलब्ध कराने के लिए हम सदैव तैयार हैं।
आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। pic.twitter.com/SeyWiL0N6Y
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। pic.twitter.com/JxSUASScKp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021