तेजस्वी आवास से बाहर निकले पुलिस अधिकारी, राजद समर्थकों ने किया जमकर प्रदर्शन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Feb 2024 09:57:34 PM IST

तेजस्वी आवास से बाहर निकले पुलिस अधिकारी, राजद समर्थकों ने किया जमकर प्रदर्शन

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे थे। लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस के तमाम अधिकारी और पदाधिकारी वहां से बैरंग लौट गये। इस दौरान राजद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लालू यादव मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना के नारे से पूरा देशरत्न मार्ग गुंज उठा।


आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशूमान आनंद ने पाटलिपुत्रा पुलिस से यह शिकायत की थी कि उनके भाई जो शिवहर के विधायक चेतन आनंद हैं वो मीटिंग में शामिल होने गये थे लेकिन अब तक वे घर नहीं लौटे हैं। मेरे भाई को कही किडनैप करके रखा गया है। उनका मोबाइल बंद है इसलिए विधायक चेतन आनंद की खोजबीन की जाए।