PATNA : बिहार में बेकाबू अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी को ऐसा लगता है कि आरजेडी शासनकाल वाले जंगलराज को काउंटर केवल नीतीश राज में बढ़ते अपराध के आंकड़ों के साथ किया जा सकता है।
https://youtu.be/mFIDGOTjsds
बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वह अपराधियों को पितृपक्ष मेले की दुहाई देकर वारदात अंजाम देने से रोकें। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अपराधी नीतीश कुमार को सीधे खुली चुनौती दे रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार चाहे तो अपने डिप्टी सीएम सुशील मोदी से अपराधियों के सामने पितृपक्ष मेले का हवाला देकर क्राइम न करने की विनती करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि बीते साल पितृपक्ष मेले के मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी का वह बयान खूब चर्चा में रहा था। जिसमें उन्होंने अपराधियों से अपील की थी कि पितृपक्ष मेले के दौरान अपराध की घटनाओं को अंजाम दें। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सुशील मोदी के उसी बयान को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है।