1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 May 2020 12:38:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के वापस आने की खबर सुनते ही उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का प्रेम उमड़ पड़ा है तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के वापस लौटने की जानकारी मिलते ही उनसे मिलने 10 सर्कुलर आवास पहुंचे हैं
तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पहुंचे जहां तेजस्वी यादव भी मौजूद है. लेकिन तेजस्वी यादव से तेज प्रताप की मुलाकात नहीं हो पाई है .दरअसल तेज प्रताप यादव जब 10 सर्कुलर आवास पहुंचे तो उस वक्त तेजस्वी लंबे सफर के बाद आराम कर रहे थे. लिहाजा दोनों भाइयों के बीच मुलाकात नहीं हो सकी.
तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से पटना पहुंचे हैं. लिहाजा वह सफर के बाद थके हुए हैं तेजप्रताप जब 10 सर्कुलर पहुंचे तब तेजस्वी आराम कर रहे थे. तेज प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की है. 10 सर्कुलर से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी बिल्कुल ठीक है और उनके छोटे भाई के वापस आने से पूरे परिवार को खुशी हुई है.