ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

बड़ी खबर : बंद कमरे में फिर तेजस्वी यादव से मिले नीतीश कुमार, तेजस्वी बोले-नीतीश कुमार की सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 04:45:15 PM IST

बड़ी खबर : बंद कमरे में फिर तेजस्वी यादव से मिले नीतीश कुमार, तेजस्वी बोले-नीतीश कुमार की सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार की सियासत में बड़ा खेल हो गया है. विधानसभा में आज फिर से तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे. कुछ दिनों पहले तक नीतीश को खुलकर कोसने वाले तेजस्वी यादव उनसे फिर से तालमेल के सवाल को टाल गये. इशारा साफ था RJD और JDU के बीच खिचड़ी पकने लगी है.


बंद कमरे में तेजस्वी-नीतीश की मुलाकात
इससे पहले आज विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. दोनों बारी-बारी से अध्यक्ष के कमरे में पहुंचे. सूत्र बता रहे हैं अध्यक्ष के कमरे में भी वे भीतर में बने छोटे कक्ष में गये और वहां दोनों के बीच बात हुई.


इससे पहले कल तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने उनके कक्ष में मिलने पहुंच गये थे. वहां भी भीतरी कक्ष में दोनों के बीच अकेले में बात हुई थी. कहा जाता है कि विधानसभा से कल NRC और NPR के बीच जो प्रस्ताव पारित हुआ था उसे नीतीश और तेजस्वी ने मिलकर ही तैयार किया था. उस प्रस्ताव की औपचारिक जानकारी तक बीजेपी को नहीं दी गयी थी.


तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे
नीतीश से मिलकर बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि वे औपचारिक तौर पर विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में चाय पीने गये थे. सत्र चलता है तो सारे नेता विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में जाते हैं. वे भी औपचारिक तौर पर अध्यक्ष के चेंबर पर गये थे. अगर अरविंद केजरीवाल अमित शाह से मिलने जा सकते हैं तो क्या वे नीतीश कुमार से नहीं मिल सकते.


पत्रकारों ने पूछा कि क्या दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो सकती है. तेजस्वी ने पत्रकारों से ही पूछा कि वे सुनना क्या चाहते हैं. वे इस मसले पर कुछ नहीं बोलेंगे. पत्रकारों ने जब जोर दिया तो तेजस्वी बोले "एक बात समझ जाइये. स्थिरता रहनी चाहिये न सरकार में. चार साल में चार बार सरकार बदल चुकी है. सरकार अगर अस्थिर होगी तो नुकसान किसका होगा. हम इस नुकसान को नहीं होने देंगे."


तेजस्वी ने खुलकर तो नहीं कहा कि वे नीतीश के साथ जायेंगे लेकिन इशारों में बहुत कुछ कह दिया. यानि अगर बीजेपी नीतीश कुमार से दोस्ती तोडती है तो वे नीतीश सरकार को गिरने नहीं देंगे. इसका मतलब यही निकाला जा सकता है कि मौका पड़ने पर आरजेडी नीतीश कुमार का समर्थन कर सकती है.


हम आपको बता दें कि विधानसभा के इस सत्र में कई अप्रत्याशित वाकये हुए हैं. राबड़ी देवी ने सदन की शुरूआत होने के दिन नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. जो तेजस्वी पहले ये कह रहे थे कि नीतीश कुमार को चाचा कहने में उन्हें शर्म आती है उनकी भाषा बदल गयी है.


विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर भी लालू-राबड़ी के शासन काल का जिक्र नहीं किया. इससे पहले के उनके हर भाषण में इसका जिक्र जरूर होता था. नीतीश ने आज एक दफे भी आरजेडी पर हमला नहीं बोला.


इन तमाम बातों को जोड़ने के बाद सियासत की दूसरी तस्वीर सामने आ रही है. हालांकि इसे नीतीश का प्रेशऱ पॉलिटिक्स भी माना जा रहा है. नीतीश कुमार बीजेपी से सीट शेयरिंग में अपने मनमाफिक सीट चाह रहे हैं. वे मुसलमानों के हमदर्द की अपनी छवि को भी नहीं समाप्त होने देना चाहते. लिहाजा वे बीजेपी पर प्रेशर डाल कर उसे अपने रास्ते पर लाने की कवायद में लगे हैं.