ब्रेकिंग न्यूज़

bihar news: 17 साल के छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, सरस्वती पूजा मेले में छेड़खानी का आरोप कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ.शकील अहमद खान के पुत्र के इंतकाल पर मुकेश सहनी ने शोक जताया Bihar News: बिहार के ये 98 अमृत स्टेशन विकसित होंगे, केंद्र सरकार 3 हजार करोड़ रुपये करेगी खर्च.... patna news: लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका थानेदार ने कार में महिला पुलिस कर्मी के साथ किया बैड टच, मुजफ्फरपुर SSP ने दिए जांच का आदेश तेजस्वी को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा फिरोज, पुलिसिया जुल्म की कहानी सुनने के बाद बोले तेजस्वी..भक्षक बनी पुलिस इंडिया गेट पर पॉपकॉर्न बेचते बिहार के सिकंदर से मिले सोनू सूद, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा चूल्हा-चौका करने से मना किया तो दबंग ने कर दी नाबालिग छात्रा की पिटाई, बोला..कहना नहीं मानोगी तब स्कूल जाने वाला साइकिल छीन लेंगे Budget 2025: बजट 2025-26 में रेलवे को क्या मिला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दी पूरी जानकारी Bihar News: दुधमुंही बेटी को मां ने पोखर में फेंका, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव पर बरसे सुशील मोदी, कोरोना संकट पर बोले- बिहार के गरीब हवाई जहाज से लाए बीमारी

तेजस्वी यादव पर बरसे सुशील मोदी, कोरोना संकट पर बोले- बिहार के गरीब हवाई जहाज से लाए बीमारी

15-Apr-2020 08:17 PM

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होनें आरजेडी-कांग्रेस को विपत्ति की इस घड़ी में ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होनें कहा कि संक्रामक बीमारी न मजहब देखती है, न अमीरी-गरीबी, उससे निपटने में भी भेदभाव की ओछी राजनीति करने वाले दल इंसानियत के गुनहगार माने जायेंगे।


डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के गरीब लोग भी अब हवाई यात्रा करते हैं। वे बैलगाड़ी और बस से सफर कर खाड़ी के देशों में रोजगार पाने नहीं जाते। इनमें से बड़ी संख्या में जो कोरोना संक्रमित लोग राज्य के विभिन्न जिलों में लौटे, उनकी लापरवाही से इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई कमजोर हुई।उन्होनें अपने ट्वीट में आगे कहा कि सीवान के एक ही परिवार के 23 लोग तथा मुंगेर में एक व्यक्ति के कारण 13 लोग संक्रमित हुए और पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो संक्रामक बीमारी न मजहब देखती है, न अमीरी-गरीबी, उससे निपटने में भी भेदभाव की ओछी राजनीति करने वाले दल इंसानियत के गुनहगार माने जायेंगे। 


वहीं उन्होनें विपक्षी दल आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने साथ ही कहा कि जिन लोगों ने सत्ता में आने पर करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बनायी, काम के बदले जमीनें लिखवायीं और जांच एजेंसियों को अपनी अकूत अमीरी का बिंदुवार ब्योरा नहीं दिया, वे इस मुश्किल दौर में अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का कुछ हिस्सा दान करने के बजाये सरकार और समाज के योगदान की अनदेखी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस ने अपने राज में गरीबी तो दूर नहीं की, परंतु उद्योग व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ भड़का कर लाखों लोगों का पलायन अवश्य कराया। ये लोग आज भी बांटने वाली मानसिकता से बयानबाजी कर रहे हैं। 


बता दें कि कोरोना क्राइसिस के बीच अब तक आउट ऑफ फ्रेम दिख रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल देर रात अचानक से आधी रात को अवतरित हुए । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आधी रात के वक्त जो वीडियो साझा किया है उसमें वह हाथ जोड़कर सरकारों से विनती करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि अगर सरकार सोचती हैं कि गरीबों के खाते में महज 500 रुपये डालकर या उन्हें मुट्ठी भर दाल चावल का लालच देकर बहला लेगी तो यह गलत है। मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूं की कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों गरीब लोग घर में भूखे मर जाएंगे। इसलिए सरकार को गरीबों के घरों में राशन भिजवाना चाहिए। तेजस्वी ने जिस तरह से कोरोना महामारी के बीच अपनी राय पहली बार वीडियो संदेश के जरिए जारी रखी है।  


तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी हवाई जहाज वाले लेकर आए हैं और भुगतना पैदल चलने वाले लोगों को पड़ रहा है। पासपोर्ट वाले लोग इसे लेकर आए और इसका खामियाजा बीपीएल राशन कार्ड वाले भुगत रहे हैं। तेजस्वी ने देश में कोरोना महामारी फैलाने का ठीकरा अमीरों के ऊपर फोड़ते हुए कहा है कि अमीरों की शान और शौकत के कारण बीमारी का हर्जाना बेचारे करोड़ों गरीब लोग भुगत रहे हैं। महामारी के बीच तेजस्वी अमीर-गरीब की बात कर अपना वोट बैंक साधने की कोशिश करते दिखे।