PATNA: तेजस्वी यादव के पटना आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. विपक्ष ने तेजस्वी यादव को खुद किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने की सलाह दी है.
21 दिन का बिताए क्वॉरेंटाइन सेंटर में
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद कहा कि ''लॉकडाउन में भारत और बिहार सरकार का नियम- कानून सभी पर लागू होता है. तेजस्वी यादव भी दिल्ली से आने के बाद जांच- स्क्रीनिंग करायें और 21दिन का वक्त किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिताएं. सिर्फ जुबानी जुगाली करने से नहीं होगा, अब सिस्टम को फॉलो कीजिये जिससे व्यवस्था का अनुभव भी होगा. निखिल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्धरत बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भाई देश-विदेश के किसी गुप्त स्थान पर ऐशो-आराम फरमा रहे थे. हमलोग आने के लिए कहे लेकिन नहीं माने। जब जनता ने तेजस्वी भगोड़ा है व तेजस्वी लापता है ट्वीटर ट्रेंड कराना शुरु किया तो आ गए. बिहार में तेजस्वी का स्वागत है.''
जदयू ने भी किया पलटवार
जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने पटलवार किया और कहा कि ‘’फजीहत के बाद आ टपके भ्रष्टाचार के राजकुमार, बताना पड़ेगा किस मांद में दुबके थे.’’ प्रवक्ता निखिल मंडल ने पलटवार किया और कहा कि ’’खबर आ रही है कि बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी जी बिहार वापस आ चुके है.हमें भी अच्छा नही लग रहा था जिस तरह उन्हें लोग ट्विटर पर भगौड़ा और लापता कह रहे थे.मेरे तरफ से तेजस्वी जी का स्वागत है अब आईये मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ें. आपका बहुत बहुत धन्यवाद की आपने हमारे बुलावे का मान्य रखा और बिहार वापस आएं.’’