लंबे समय के बाद राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, ग्रामीण बोले.. हमलोग भूख से मर रहे हैं साहब

लंबे समय के बाद राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, ग्रामीण बोले.. हमलोग भूख से मर रहे हैं साहब

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. राघोपुर जाने के बाद ग्रामीणों से मुलाकात की. तेजस्वी से ग्रामीणों ने कहा कि साहब हमलोग भूख मर रहे है. 

दूध मंडी टूटने से बढ़ी परेशानी

तेजस्वी यादव से ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग यहां से दूध लेकर पटना जंक्शन के पास दुग्ध मार्केट लेकर जाते थे. लेकिन सरकार ने तोड़ दिया. जिसके बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गई. परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है. तेजस्वी ने कहा कि हम तो खुद वहां पर गए थे और धरना प्रदर्शन किए थे. इस मार्केट को लालू प्रसाद ने बनाया था. 

तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि एक किमी की दूरी के अंदर मार्केट बनाने के लिए जगह दिया जाएगा, लेकिन मार्केट नहीं बना. तेजस्वी ने भरोसा दिया कि इस मुद्दे को वह फिर उठाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि गरीब भूख से मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार को इसकी चिंचा नहीं है. आज 90 दिन हो गए है. लेकिन सीएम अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं. अगर वह घर से बाहर निकलते तो जनता की परेशानी को समझते. लेकिन वह तो कोरोना से डर रहे है.