लालू नहीं सोचे थे कि 30 साल बाद बिहार आएगा कोरोना, वह सोचते तो क्या नीतीश कुमार टीका बना लेते

लालू नहीं सोचे थे कि 30 साल बाद बिहार आएगा कोरोना, वह सोचते तो क्या नीतीश कुमार टीका बना लेते

PATNA: तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के उस बयान को लेकर पूरे सरकार को घेरा है. जिसमें सुशील मोदी ने कहा था कि लालू प्रसाद ने हॉस्पिटल नहीं बनवाया. 

इसको लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि यह तो लालू प्रसाद अपने कार्यकाल में नहीं सोचे थे कि 30 साल बाद कोरोना बिहार आएगा. अगर वह ऐसे सोचे होते तो क्या नीतीश कुमार 15 साल में कोरोना का टीका बना लिए होते. 

 तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि ‘’लालू जी ने अपने कार्यकाल में यह क्यों नहीं सोचा कि 30 वर्ष बाद बिहार में कोरोना आएगा? सारा दोष लालू जी का है. अगर लालू जी यह सोच लेते तो हमारे कप्तान नीतीश जी 15 वर्ष के सुशासन में अस्पताल नहीं खोले तो क्या हुआ,इसका टीका ज़रूर खोज लेते - भूतदृष्टा श्री श्री सुशील मोदी.’’ 

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के बयान पर कल भी हमला बोला था और कहा था कि ''लालू जी ने 15 वर्ष पहले उस दौर का बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था लेकिन आपने और नीतीश कुमार ने 15 वर्ष में उसका सत्यानाश कर दिया. आप, यह बतायें 15 वर्ष राज भोगने के बावजूद आपके शासन में अब भी बिहार के अस्पतालों में “रुई और सुई” के अलावा क्या मेडिकल उपकरण उपलब्ध है? ''