1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Nov 2020 08:04:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आज पीएम मोदी बिहार में रैली करने वाले हैं. उससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दो पेज का लेटर लिखा है. इसमें तेजस्वी ने कई चुनावी वादें की याद दिलाई है.

वादे को भूलें नहीं होंगे
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि’’आदरणीय प्रधानमंत्री जी, समस्त बिहारवासी पुनः आपके बिहार आगमन पर हार्दिक अभिनंदन करते है. आपके नाम एक पत्र लिखा है. आशा करते है कि आप बिहारवासियों से विगत 6 वर्षों में किए गए वादों को भूले नहीं होंगे एवं उन्हें पूरा करेंगे.’’

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि 2015 के बाद से बिहारवासी लगातार इस इंतजार में है कि कब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. बिहारवासियों को उम्मीद थी, बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज मिलेगा, लेकिन विशेष राज्य तो दूर विशेष पैकेज तक का आता पता नहीं है.