तेजस्वी ने बिहार सरकार को बताया 'बेशर्म', बोले- जालसाज नीतीश सरकार कागजों और आंकड़ों में चल रही

तेजस्वी ने बिहार सरकार को बताया 'बेशर्म', बोले- जालसाज नीतीश सरकार कागजों और आंकड़ों में चल रही

PATNA : बिहार के ग्रामीण इलाकों में हो रही मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर की है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार के ऊपर आंकड़ों की हेराफेरी करने और गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिहार के ग्रामीणों इलाकों में हजारों लोगों की मौत हो गई है. लेकिन सरकार इन आंकड़ों को छिपा रही है.


शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "कोरोना संक्रमण के कारण बिहार के गाँवो-टोलों में बहुत ही भयावह और ख़तरनाक हालात है। कहीं कोई जाँच-परख नहीं। दवा,अस्पताल और डॉक्टर तो बहुत दूर की बात है. हज़ारों लोग मारे जा चुके है, जालसाज नीतीश सरकार आँकड़ो का प्रबंधन कर मस्त है। मर रहे लोग, जल रहे शव इनके लिए संख्या भी नहीं है."


एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि "मुज़फ़्फ़रपुर के सरमसपुर में 37 और हाजीपुर के घोसवर गांव में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हज़ारों ऐसे गाँव है जहाँ औसतन 10 से अधिक मौतें हो चुकी है। गाँवो में कोरोना के लक्षण वाले लाखों मरीज़ है लेकिन कोई जाँच नहीं।कोई परवाह नहीं। बेशर्म नीतीश सरकार कागजों और आँकड़ो में ही चल रही है।"


नीतीश सरकार की कार्यशैली पर तेजस्वी यादव ने यह सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी का मानना है कि कहीं न कहीं सरकार लोगों के सामने गलत आंकड़े पेश कर रही है. वास्तविक सच्चाई कुछ और ही है. सूबे के ग्रामीण इलाकों में स्थिति बुल्कुल भी ठीक नहीं है. बिहार के हजारों ऐसे गांव हैं, जहां औसतन 10 लोगों की मौत हुई है लेकिन मौत के ये आंकड़े बिहार सरकार के रिकार्ड में नहीं है.