सत्ता की लालच में नीतीश-BJP ने दो पीढ़ियों को किया बर्बाद, बिहार बन गया बेरोजगारी का केंद्र

सत्ता की लालच में नीतीश-BJP ने दो पीढ़ियों को किया बर्बाद, बिहार बन गया बेरोजगारी का केंद्र

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी ने दोनों पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. 

बिहार बना बेरोजगारी का केंद्र

तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता के लालच में नीतीश-भाजपा ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. CM की ग़लत नीतियों और निर्णयों की वजह से आज बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बन चुका है. करोड़ों युवाओं का जीवन अंधकारमय है. इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दे पर मुख्यमंत्री कभी क्यों नहीं बोलते??.

थक गए नीतीश

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है. उन्हें युवाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों, महिलाओं और ग़रीबों की कोई चिंता नहीं है. वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है. बता दें कि चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता तेजस्वी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नीतीश कुमार तेजस्वी को बिना अनुभव वाले बताते हैं तो बीजेपी के नेता नौवीं पास बता रहे हैं.