PATNA: महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में नैतिकता अगर बची है तो वह कुर्सी पर नहीं बैठे. यह चुनाव हमने जीता है. जनादेश की चोर कर कब तक कुर्सी पर बैठेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का फैसला आया है. जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा दिया है. फैसला मेरे पक्ष में और नतीजा उनके पक्ष में हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जनादेश का चोरी कोई पहली बार नहीं हुआ है. 2015 में भी जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया था. लेकिन चोर दरवाजे से बीजेपी सरकार में आ गई है. बिहार की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में रखने का फैसला किया था.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता हमलोगों के साथ हैं. हमलोग धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. हमलोग चुनाव जीते हैं. देश में पहली बार विपक्ष ने इस तरह का एजेंडा बनाया है. हम नीतीश कुमार को बता देते हैं कि यह सिर्फ उनकी चार दिन की चांदनी है. हमलोग संघर्ष करने वाले लोग हैं. रोने वाले लोगों नहीं है. जहां रहेंगे जनता का सवाल उठाते रहेंगे.