ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना Bihar Crime News: खिड़की से घुसे तीन बदमाश, BA छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या Bihar Politics: 'थेथर में महाथेथर और पतित में भी महापतित हैं तेजस्वी'... गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक

नीतीश कुमार नौजवानों को रोजगार देने में बिफल, 15 साल से युवा है उपेक्षित

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jul 2020 11:54:55 AM IST

नीतीश कुमार नौजवानों को रोजगार देने में बिफल, 15 साल से युवा है उपेक्षित

- फ़ोटो

PATNA: तेजस्वी यादव ने युवाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है.तेजस्वी ने कहा कि युवा किसी भी देश के शक्ति पुंज होते हैं. राष्ट्र या प्रान्त की शक्ति उसके युवाओं में शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य और मानसिकता के द्वारा निर्धारित और परिभाषित होती है. बिहार के युवा वर्ग को पिछले 15 वर्षों में जितना उपेक्षित किया गया है वह सम्भवतः किसी भी राज्य या देश में कभी नहीं किया गया होगा.


युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा पाए इसके लिए 4 चीज़ों का होना अत्यावश्यक है, उसमें उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाए, रोज़गार के अवसर, स्वस्थ अर्थव्यवस्था, सामाजिक सौहार्द व अच्छी कानून व्यवस्था होना चाहिए और बिहार में ये चारों परिस्थितियां युवाओं के प्रतिकूल है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक, सबकुछ कामचलाऊ ढर्रे पर धकेल दिया गया है. बिहार के विद्यालयों से विद्या को ही गायब कर दिया गया है. विश्वविद्यालयों में एक भी ऐसा विश्वविद्यालय नहीं रहा जिसकी देश के सर्वश्रेष्ठ 100 संस्थानों में हो सके. कॉलेजों में सत्र का 2 से 4 साल तक के लिए पीछे चलना एकदम आम बात है.


नीतीश राज में रोजगार व नौकरियों की बात ना ही की जाए तो बेहतर हो. बेरोजगारी का अंदाज़ा किसी परीक्षास्थल या बहाली के लिए ट्रेनों, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की खचाखच स्थिति और युवाओं के सम्बंधित शहर में लगने वाले मजमे से ही लगाया जा सकता है. एक-एक सीट के हज़ार-हज़ार आवेदन आते हैं. प्रबंधन व इंजीनियरिंग के छात्र चपरासी और सफाई कर्मी की नौकरी पाने को आवेदन करते हैं. पूरी शिक्षण व्यवस्था को माफिया की तरह करनेवाले निजी स्कूलों व संस्थानों की दया पर छोड़ दिया गया है. जो शिक्षा व्यवस्था देश के भविष्य और युवा वर्ग को उड़ान भरने के लिए पंख देता है, इस भ्रष्ट सरकार ने उसी के पंख कतर दिए हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच को मुट्ठीभर समृद्ध लोगों तक सीमित कर दिया गया है. 


अर्थव्यवस्था की स्थिति नौकरियों के अलावा रोजगार के अन्य विकल्प खोलता है. युवा वर्ग उद्यम क्षेत्र की ओर बढ़ कर अपना भविष्य संवार सकता है. अन्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है. सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की अच्छी स्थिति के अभाव में कोई भी सामाजिक व आर्थिक क्रियाकलाप अपने वांछित उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर सकता. आए दिन बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सत्ता पक्ष द्वारा ही सामाजिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. 


कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है वह किसी से छुपा नहीं है. अधिकतर मामलों को दर्ज नहीं किए जाने और मीडिया की सरकार द्वारा एडिटिंग के बावजूद अपराध के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. ऐसी स्थिति में युवा पूरी सकारात्मकता व एकाग्रता से अपने भविष्य को संवारने की ओर कैसे बढ़ सकता है? युवाओं के नकारात्मक होने, हताश होने या गलत मार्ग पकड़ने की पूरी संभावना है. भला ऐसे में कोई युवा प्रदेश की प्रगति में कैसे अपनी प्रतिभानुसार योगदान दे पाएगा?