तेजस्वी ने थाली-कटोरा की दिलायी याद, लाठी वाली सरकार नहीं चलेगी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Jun 2020 08:53:41 AM IST

तेजस्वी ने थाली-कटोरा की दिलायी याद, लाठी वाली सरकार नहीं चलेगी

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों और गरीबों मजदूरों को एक बार फिर से थाली और कटोरा की याद दिलाई है. तेजस्वी ने सुबह सवेरे बिहार की जनता से अपील की है कि वह 11 बजे से 11 बजकर 11 मिनट तक थाली और कटोरा बजाएं. बिहार में लाठी चलाने वाली सरकार नहीं चलेगी. 

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उसे शिक्षकों पर लाठी चलाने वाला, छात्रों पर लाठी चटकाने वाला, किसानों पर डंडा चलाने वाला और बेरोजगारों पर लाठी चलाने के बाद मजदूरों पर लाठी चलाने वाली सरकार ने बताया है. तेजस्वी ने कहा है कि लाठी चलाने का युग चला गया और अब जनता जवाब देने जा रही है.


आपको याद दिलाते हैं कि आज सुबह 11:11 बजे से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया है. पार्टी ने राज्य भर में इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है. हर जिले में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्थकों गरीबों के साथ थाली और कटोरा बजाएंगे. बिहार में मजदूरों की स्थिति और खासतौर पर कोरोना काल में उनकी परेशानियों को देखते हुए तेजस्वी ने या पूरा आयोजन किया है. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में मजदूरों को एक नए वोट बैंक की तरह लेकर चलना चाहते हैं लिहाजा उनके निशाने पर नीतीश सरकार है.