PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आज सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को कोई खौफ नहीं है. बिहार में नेताओं के शह पर अपराधी बेखौफ है. खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं. लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. तेजस्वी ने यहां तक आरोप लगा दिया कि नीतीश कुमार के संरक्षण में ही अपराध हो रहा है.
नीतीश के कथनी और करनी में फर्क
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में बहुत फर्क है. जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय पर रंगदारी और अपहरण का हाल ही मामला आया था. उसके बाद ट्रिपल मर्डर में नाम आया है. विधायक गोपालगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को धमकी दे रहा है. लेकिन पुलिस और डीजीपी कहते है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस विधायक पर ऐसा कोई भी धारा नहीं बचा है जो नहीं लगा हो. उसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
नीतीश कुमार के सरंक्षण में हो रहा अपराध
तेजस्वी ने कहा कि जंगल राज की बात करने वाले 2005 से लेकर 2020 तक का आंकड़ा निकाल ले. दोनों में तुलना कर ले. एनडीए के शासन में क्राइम अधिक हुआ है. हम तो विपक्ष में है. जनता ने सजा भी इसको लेकर दी,लेकिन उस समय जंगल राज था तो क्या अब मंगल राज है. तेजस्वी ने कहा कि देश में लॉकडाउन को लेकर कोई पहले से तैयारी नहीं थी. जिसका खामियाजा प्रवासी मजदूरों को उठाना पड़ रहा है.