1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Oct 2020 11:24:48 AM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: दिनारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद की रिहाई होने वाली है. वह जेल से बाहर निकलेंगे. उस दिन ही मेरा जन्मदिन है और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है.
तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में भाषण देते हुए कहा कि आपलोग सहयोग करेंगे की नहीं. आपलोग यहां के प्रत्याशी को जिताए और नीतीश कुमार की विदाई तय करें. तेजस्वी ने मंच पर ही दो जेडीयू नेताओं को माला पहनाकर आरजेडी में शामिल कराया.
तेजस्वी यादव ने युवाओं से कहा कि आपलोगों को नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म जमा करते हैं. उसका पैसा लगाता है फिर भी नौकरी नहीं लगती है. लेकिन मेरी सरकार बनने पर फीस माफ करेंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. नीतीश कुमार के शासन में लाठी खाने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देंगे. इसलिए आपलोग एक-एक वोट लालटेन को दे.