तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, गोपालगंज नरसंहार की CBI जांच की मांग

तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, गोपालगंज नरसंहार की CBI जांच की मांग

PATNA : गोपालगंज नरसंहार मामले को लेकर  तेजस्वी यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. तेजस्वी यादव ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की तरफ से जो ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा उसमें गोपालगंज में हुई हत्याओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. इसी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह और आलोक मेहता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. 


तेजस्वी ने कहा कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता है. ये जो नरसंहार हुआ है. उसके साथ-साथ अनिल तिवारी, शंभू मिश्रा की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. जिनका क्रिमिनल छवि है. जेपी के परिवार और तिवारी और मिश्रा की जांच की जाए. जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तार जल्द हो. 


तेजस्वी यादव के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजभवन से निकलने के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि हत्या का आरोपी जदयू विधायक के सरकार को पटना से दिल्ली तक खिलाने की बात कर रहा है यह सब कुछ सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है नीतीश कुमार अगर नैतिकता की बात करते हैं तो उनको अपने विधायक के ऊपर कार्रवाई करवानी चाहिए. पप्पू पांडे जैसे विधायक के ऊपर दर्जनों अपराधिक मामले हैं लेकिन उनके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. सरकार अपराध के मामले में अलग-अलग रवैया अपना रही है.