PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपने 17 सीटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया है. यही नहीं 5 विधायकों का विधानसभा ही बदल दिया है. क्योंकि तेजस्वी यादव हर हाल में अधिक से अधिक जीत चाहते हैं. इन विधायकों के बारे में बताया जा रहा है कि जनता से दूरी बनाए रखने के कारण लोगों का भरोसा खो चुके थे. इस बार हारने का खतरा था.
तेजस्वी यादव ने बेटिकट करने वाले विधायकों को इस बार भरोसा नहीं किया कि वह इस बार भी जीत कर सदन में आएंगे. ऐसे में तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव में कई नए चेहरों पर भरोसा जताया हैं. जिसके कारण तेजस्वी ने कई विधायकों को बेटिकट कर दिया. उनकी जगह पर नए चेहरों पर भरोसा जताया हैं.
इनको किया बेटिकट
तेजस्वी ने गोरेयाकोठी से सत्यदेव प्रसाद सिंह, तरैया से मुद्रिका राय,गड़खा से मुनेश्वर चौधरी, सहरसा से अरुण यादव, सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम, मखदुमपुर से सूबेदार दास, केसरिया से डॉ राजेश कुमार, बरौली से नेमतुल्लाह, हरिसिद्धि से राजेंद्र कुमार, संदेश से अरुण कुमार और अतरी से कुंती देवी को बेटिकट कर दिया है. यही नहीं तेजस्वी यादव ने अब तक 17 विधायकों के बेटिकट करने के साथ-साथ 5 विधायकों का विधानसभा क्षेत्र भी बदल दिया है.