तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अग्निपथ संविदा नहीं, NAREGA स्कीम है

तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अग्निपथ संविदा नहीं, NAREGA स्कीम है

DESK: बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह पर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से NAREGA स्कीम लागू की गई है।



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लिखा है, '2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका “संकल्प” था। अब वर्षों बाद अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से NAREGA स्कीम लागू की गई है। इनके वादों,जुमलों और इरादों को तो छोड़िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के “संकल्प” का यह हश्र है तो बाकी का क्या?'



आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का वादा किया था। तेजस्वी ने पेपर की एक पुरानी कटिंग भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देना हमारा सपना है और ये हमारा संकल्प भी है। ये बातें कोई और नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी ने कही थी। अब इसको लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी पर बड़ा हमला बोला है।