सुशांत के साथ रामेश्वर कुशवाहा केस की भी हो CBI जांच, कोर्ट करें निगरानी

सुशांत के साथ रामेश्वर कुशवाहा केस की भी हो CBI जांच, कोर्ट करें निगरानी

PATNA: बिहार सरकार के  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई जांच के लिए दे दिया है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने फर्स्ट बिहार से कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ सरकार रामेश्वर कुशवाहा के मामले की जांच भी सीबीआई से कराए.

कोर्ट की निगरानी में हो जांच

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कोर्ट की देखरेख में होनी चाहिए.पहले भी सीबीआई कई मामले की जांच कर रही है. अब तक उस में क्या हुआ सब जानते है. इस लिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई की जो जांच हो. वह कोर्ट के निगरानी में ही हो.

सदन में उठाई आवाज

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों सदन में भी आवाज उठाई और सुशांत के परिवार से मिलने भी गए. शेखर सुमन जब आये तो हमने उनके साथ मिल कर पीसी किया और मामले की जांच की बात कही. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस क्या कर रही है वह तो सब देख ही रहे है. उस में हमे कुछ नहीं कहना. लेकिन बिहार पुलिस जो जांच करती है वह बिहार के लोग देख रहे है. नीतीश कुमार पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर के रख दिये हैं.