तेजस्वी बोले- RCP टैक्स वसूल रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोगों को घर में भी डर लग रहा है

तेजस्वी बोले- RCP टैक्स वसूल रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोगों को घर में भी डर लग रहा है

PATNA : पटना के हाईप्रोफाइल रूपेश सिंह हत्याकांड पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब लोगों को घर में भी डर लगने लगा है. सरकार और पुलिस लोगों की हिफाजत करने में फेल हो गयी है और मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के नाम पर पैसे की उगाही का बंदोबस्त कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री आरसीपी टैक्स वसूलने में लगे हैं.


तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद लोगों में खौफ फैल गया है. लोग क्या करें, घर से बाहर निकलेंगे तो मारे जायेंगे और अब तो घर में भी जान सलामत रहने की कोई गारंटी नहीं है. लोगों को 50 बार सोंचना पड़ रहा है कि घर से बाहर कदम निकाले या नहीं. जब पॉश इलाके में रूपेश सिंह जैसे व्यक्ति का मर्डर हो सकता है तो फिर कौन सुरक्षित है.


पैसा उगाही कर रहे हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड आर्डर पर समीक्षा बैठक करने का दिखावा करते हैं. ये समीक्षा नहीं वीक्षा बैठक होती है. इसमें आरसीपी टैक्स की वसूली का बंदोबस्त होता है. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर दूसरे काम बिना पैसे का नहीं हो रहा है. नतीजा ये हो रहा है कि लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. ये जंगलराज नहीं महाजंगल राज है. इसका महाराजा कौन है?


कहां हैं प्रधानमंत्री
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब चुनाव हो रहे थे तो प्रधानमंत्री कह रहे थे कि वे बिहार के बेटे हैं और जब बिहार को जरूरत होगी प्रधानमंत्री हाजिर रहेंगे. आज कहां हैं प्रधानमंत्री. बीजेपी के दो-दो डिप्टी सीएम हैं वे क्या कर रहे हैं. बीजेपी के खामोश रहने से उसकी जिम्मेवारी नहीं कम हो जायेगी. जनता प्रधानमंत्री और बीजेपी से भी जवाब मांग रही है.