PATNA: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायर कर रहे हैं. लेकिन उनको ही जनता अब रिटायर करने जा रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक फ़रमान जारी किया है. जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है. खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में बेरोजगारों को नौकरी देने पर क्यों नहीं बोलते हैं. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर नर्स नहीं है. शिक्षा को नीतीश कुमार की सरकार ने चौपट कर दिया. 3 साल में बिहार में ग्रेजुएशन क्यों नहीं पूरा होता है.