तेजस्वी बोले...टॉपर को DGP दे रहे बधाई, लेकिन गोपालगंज मर्डर पर क्यों नहीं बोलते

तेजस्वी बोले...टॉपर को DGP दे रहे बधाई, लेकिन गोपालगंज मर्डर पर क्यों नहीं बोलते

PATNA: तेजस्वी यादव ने गोपालगंज मर्डर पर बिहार के डीजीपी पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज तक एक शब्द नहीं बोले है. वह शिक्षा मंत्री का काम कर रहे है.. टॉपर को बधाई दे रहे हैं. अच्छी बात है, लेकिन गोपालगंज नरसंहार पर भी उनको बोलना चाहिए. 

साक्ष्य खोज रही है, गवाह मौजूद

 तेजस्वी ने कहा कि मैं डीजीपी से पूछता हूं कि आखिर विधायक कैसे गोपालगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. आखिर भाग गए तो वह उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा.  तेजस्वी यादव ने कुचायकोट के जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय को जल्द गिरफ्तार करने की एक बार फिर मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि अगर पप्पू पांडेय फरार हो जाते हैं तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. पुलिस साक्ष्य जुटाने की बात करती है, लेकिन जिसके घर में तीन मर्डर हुआ है. एक घायल गंभीर स्थिति में हैं. वह गवाह भी है उसके बाद भी पुलिस साक्ष्य खोज रही है.

मां-बहनों को विधवा होते नहीं देख सकते

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में एक हजार बाइक जुलूस निकाला जा रहा है. एक वीडियो में अपराधी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. हम दिल्ली में फंसे तो हाय तौबा मच गया की कहां है. वहां से सरकार को घेर रहे थे. जब आ गए तो हंगामा कर रहे हैं कि बाहर निकल रहे हैं. हम मां और बहनों को विधवा होते नहीं देख सकते.