PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बीजेपी के 19 लाख रोजगार देने के वादे पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि कहा कि बीजेपी कहती है कि 19 लाख बिहार में रोजगार देंगे. लेकिन बीजेपी बताए की उनके सीएम उम्मीदवार कौन है. सीएम नीतीश कुमार को वह उम्मीदवार घोषित किए हैं वह तो पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं कि पैसा नहीं है. फिर बीजेपी कहां से पैसा लाएगी. बेवकूफ किसे बना रहे हैं.
10 लाख नौकरी पर उड़ाते थे मजाक
तेजस्वी यादव ने कहा कि हंसी उड़ाने वाले 10 लाख नौकरी देने के बयान पर मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन वह कहते हैं कि 19 लाख रोजगार देंगे. रोजगार तो पकौड़ा बेचने वाले को भी रोजगार बोला जाएगा, लेकिन हम 10 लाख सरकारी नौकरी देने वाले हैं.
सुशील मोदी भी बता चुके हैं पैसा नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 10 लाख नौकरी देने के लिए पैसा नहीं है. 19 लाख के लिए कहां आएगा. सुशील मोदी तो अपराधियों के सामने हाथ जोड़ते हैं. जब लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को लाने को हुआ तो कहने लगे किए इसको लेकर बिहार के पास संसाधन नहीं है.