तेजस्वी यादव आज 7 चुनावी जनसभा करेंगे, नीतीश को रिटायरमेंट देने पर हैं आमादा

तेजस्वी यादव आज 7 चुनावी जनसभा करेंगे, नीतीश को रिटायरमेंट देने पर हैं आमादा

PATNA : विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने-सामने हैं. कुर्सी की लड़ाई में तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं नीतीश भी तेजस्वी पर खूब तंज कस रहे हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अब थका हुआ आदमी बताते हुए रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है तो वहीं नीतीश कह रहे हैं कि अनुभवहीन लोगों को बिहार की बागडोर नहीं दी जा सकती.


आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज कुल 7 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. तेजस्वी यादव सुबह 11:20 पर बांका के अमरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी की दूसरी जनसभा एक 11:55 पर बांका के ही राजोन प्रखंड में होगी, जबकि तीसरी जनसभा 12:45 पर बांका के कोरोंदा मैदान में होगी.

इसके बाद तेजस्वी 1.30 बजे बांका के कटोरिया, 2:15 बजे  बेलहर के झामा मैदान, 3:00 बजे जमुई के झाझा के महात्मा गांधी हाई स्कूल  और 4:00 बजे जमुई के तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.