PATNA : सरकार के खिलाफ तेजस्वी प्रसाद यादव के हमले से परेशान नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय का सहारा मिला है. चंद्रिका राय ने तेजस्वी के आंदोलन को ढ़कोसला करार देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि चंद्रिका राय लालू परिवार से कानूनी लडाई लड़ रहे हैं और उनके जेडीयू में जाने की चर्चा आम है.
चंद्रिका राय का तेजस्वी-तेज प्रकाप पर हमला
गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ आंदोलन पर उतरे तेजस्वी यादव के खिलाफ आज चंद्रिका राय ने मोर्चा खोला. चंद्रिका राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव तमाम नियम-कानून की धज्जियां उडा रहे हैं. आरजेडी विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने के आरोप में तेजस्वी-तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन तेजस्वी यादव ऐसे समय में भी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये. चंद्रिका राय ने तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी को अक्षम्य अपराध का दोषी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या नीतीश ने चंद्रिका राय को मैदान में उतारा
सियासी हलके में सवाल ये उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए चंद्रिका राय को मैदान में उतारा है. गोपालगंज मामले में तेजस्वी के हमले से सरकार बैकफुट पर है. मामला जातीय रंग लेता जा रहा है. लिहाजा चंद्रिका राय मैदान में उतरे हैं. चंद्रिका राय सारण क्षेत्र से आते हैं जिसमें गोपालगंज भी शामिल है. वहीं वे यादव तबके के प्रतिष्ठित परिवार से भी आते हैं. उनके पिता दरोगा राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
सियासी हलके काफी पहले से ये तय माना जा रहा है कि चंद्रिका राय जेडीयू में जायेंगे. वे खुद भी नीतीश कुमार के संपर्क में होने की बात कह चुके हैं. गौरतलब है कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से लालू प्रासद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विवाह हुआ है. हालांकि, तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है. इस बीच ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया. तब से वे पिता चंद्रिका राय के साथ ही रह रहीं हैं. लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवार के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है.