PATNA: वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर चुनाव के बाद पलटवार किया हैं. सहनी ने कहा कि जब उनको मौका मिला तो उन्होंने मेरे पीठ में छुरा घोंपा. लेकिन अब खुद सीएम बनने के लिए थाली में डिप्टी सीएम का पद लेकर ऑफर कर रहे हैं.
एनडीए के साथ
मुकेश सहनी ने कहा कि धोखा देने वाले तेजस्वी यादव के साथ कोई नहीं रह सकता हैं. वह एनडीए के साथ हैं. उन्हें कोई फंसा नहीं सकता है. क्योंकि वह खुद मल्लाह हैं. मल्लाह लोग वह जाल में फंसाना जानते हैं. मंत्री बनने के सवाल पर सहनी ने कहा कि इसका फैसला सीएम नीतीश कुमार को करना हैं. उनका जो भी निर्णय होगा वह मानने के लिए तैयार हैं.
विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीती
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ थे, लेकिन मुकेश ने तेजस्वी यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया और वह अलग हो गए. तेजस्वी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था. उसके बाद वह एनडीए में आ गए. वीआईपी को बीजेपी ने अपनी सीटों में से 11 सीटें दी. चुनाव में मुकेश सहनी खुद चुनाव तो हार गए, लेकिन उनके चार विधायक चुनाव जीत गए. ऐसे में यह चर्चा है कि मुकेश सहनी को फिर से महागबंधन की ओर से डिप्टी सीएम का ऑफर दिया जा रहा हैं. इसके साथ ही पुराने साथी रहे जीतन राम मांझी को भी ऑफर किया जा रहा हैं. मांझी के भी चार विधायक हैं, लेकिन दोनों फिलहाल एनडीए के साथ रहने का दावा कर रहे हैं. आज एनडीए की बैठक में भी सहनी और मांझी सीएम आवास पहुंचे हुए थे और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया.