नीतीश को बाहर निकाल कर ही मानेंगे तेजस्वी, एक-एक दिन गिन रहे हैं

नीतीश को बाहर निकाल कर ही मानेंगे तेजस्वी, एक-एक दिन गिन रहे हैं

PATNA : कोरोनोवायरस संकट के बीच बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के 85 दिन से घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. एक वार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक हैस टैग बिहार के सीएम गायब हैं भी अपने ट्वीट में लिखा है. 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'आदरणीय नीतीश कुमार जी, आज 85 दिन हो गए है. आग्रह है कि कृपया अब तो बाहर निकल प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था,देश के सबसे धीमे कोरोना जाँच केंद्रों,बारिश के पानी से लबालब बिहार के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल का जायज़ा लीजिए. क्योंकि अब जनता कहने लगी है कि #BiharKaCmGayabHai '




बता दें कि कोरोना संकट के 84 वें दिन सीएम नीतीश कुमार अपने सरकारी बंगले से निकले और बीस मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय संवाद पहुंचे. जहां उन्होंने कैबिनेट की बैठक की. इससे पहले ये बैठकें वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती थीं. 

लालू परिवार के हमले के बाद सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.सोशल मीडिया पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 85 दिन से नीतीश कुमार लापता हैं, ये लिखना शुरू कर दिया था.