Bihar Election air ambulance :चुनाव में पहली बार... बिहार में एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग की सुविधा! Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, बारात जाने के क्रम में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे PATNA NEWS: सैनिक स्कूल के तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, यहां फाइनल हुई जमीन SRHvsDC: प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हुई हैदराबाद, बर्बाद गई कप्तान कमिंस की मेहनत INDIAN RAILWAY: 31 मई से शुरू होगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, इस ट्रेन में ऐसे कर सकते हैं बुकिंग NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त
1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Apr 2020 12:11:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बाऱ फिर बिहार के सीएम से इजाजत मांगी है। तेजस्वी यादव ने फिर कहा है कि बिहार सरकार अगर छात्रों को वापस बुलाने में असमर्थ और असहाय है तो कोटा से छात्रों को लाने की हमें इजाजत दी जाए।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी से पुन: आग्रह है अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दीजिए हम लेकर आएंगे।सर्वविदित है भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमे शर्म की क्या बात है?ख़ाली ख़बरों की सर्जरी करने से छात्र और मज़दूर वापस नहीं आएंगे
10 राज्यों ने अपने 25 हज़ार छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है लेकिन नीतीश जी को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या दिक्कत है? क्या सिर्फ़ नीतीश जी को छोड़ बाक़ी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेशवासियों की बेहद फ़िक्र है, नहीं है अथवा वो ज़्यादा विवेकशील है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2020
वहीं अगले ट्वीट में उन्होनें लिखा कि 10 राज्यों ने अपने 25 हज़ार छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है लेकिन नीतीश जी को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या दिक्कत है? क्या सिर्फ़ नीतीश जी को छोड़ बाक़ी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेशवासियों की बेहद फ़िक्र है, नहीं है अथवा वो ज़्यादा विवेकशील है?
मुख्यमंत्री जी से पुन: आग्रह है अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दिजीए हम लेकर आएँगे।सर्वविदित है भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमे शर्म की क्या बात है?ख़ाली ख़बरों की सर्जरी करने से छात्र और मज़दूर वापस नहीं आएँगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा के साथ बिहार में सरकार बनी है फिर भी सरकार बच्चों को वापस उनके घर लाने में असमर्थ दिख रही है। जबकि अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्य के बच्चों को वापस लेकर आ रहे हैं। अब तक 10 राज्यों के 25 हजार छात्रों को कोटा से वापस लाया जा चुका है लेकिन बिहार सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अगर बिहार सरकार इतनी असहाय और असमर्थ है तो हमें इजाजत दें हम बच्चों को वापस लेकर आएंगे।
बता दें कि विपक्ष की लाख घेरेबंदी के बावजूद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि कोटा से बच्चों या फिर कहीं भी फंसे मजदूरों को वापस बिहार बिहार लाया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन टूट जाएगा जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी। बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में भी हाथ खड़े करते हुए कह दिया है कि बिहार सरकार बच्चों को वापस ला पाने में असमर्थ है।