PATNA :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू यादव की सेहत को लेकर पूरा परिवार तनाव में है।
तेजस्वी यादव ने भावुक फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उन्हें क्वारांटाइन करने संबंधित ख़बरों के बारे में जानना वास्तव में तनावपूर्ण और चिंताजनक है।तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि मैं अपने 16 करोड़ झारखंड और बिहारवासियों की चिंताओं में ख़ुद को सम्मिलित करते हुए इस तथ्य को सोचकर चिंतित हूँ कि वो 72 वर्ष की उम्र में किड़नी, हॉर्ट, शुगर जैसी अनेक क्रॉनिक बीमारियों से जूझते हुए कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए। जिस किसी के पास परिवार होता है वही ऐसे दर्द और तनाव को समझ सकता है जिससे हम गुजर रहे हैं।
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चिंतित हैं। दरअसल जो डॉक्टर नियमित रूप से उनकी इलाज में लगे हुए थे, कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक लालू की इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया गया है। चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू के डॉक्टर और उनके कई मरीज को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की बात निकलकर सामने आई है।
दरअसल, लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह शख्स रांची के स्टेशन रोड का रहने वाला है। जिसकी उम्र 78 साल बताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से एक व्यक्ति रिम्स में भर्ती था। इसी मरीज के संक्रमित पाए जाने के बाद लालू यादव के लिए खतरा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह मरीज भी डॉक्टर उमेश प्रसाद की देखरेख में था, जो लालू प्रसाद यादव से भी रोज मिलते थे। क्योंकि लालू से मिलने की सिर्फ और सिर्फ इनको ही इजाजत दी गई थी। यह खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।