1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jul 2020 12:27:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सरकार से लेकर जेडीयू और बीजेपी में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के परिवार समेत उनके आवास में 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीजेपी के 75 नेता संक्रमित है उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य सचिव कार्यालय से लेकर सचिवालय तक के सरकारी कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बिहार में आम आदमी का क्या हाल होगा.
तेजस्वी ने कहा है कि अगर बिहार में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में चुनावी तैयारी को लेकर पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में मौजूदा हालात चुनाव कराने लायक नहीं है. ऐसे में बिहार के अंदर अगर जरूरत पड़े तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
मनोज झा ने सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर साथ आरजेडी के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि ‘’राजनीतिक महत्वाकांक्षा और चुनावी बिसात की चिंता में बिहार की चिंता को विलीन कर दिया गया...सनद रहे PM साहेब ने ही कहा था..'जान है तो जहान है'’