1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Jun 2020 05:46:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के होश उड़ा देने वाले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में एलजेपी के ऑफर को लेकर फिलहाल इशारों में बड़ा संकेत दे दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जब बातचीत होगी तब महागठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी के आने पर विचार किया जायेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह फिलहाल इस मामले पर अपने पूरे पत्ते नहीं खोलना चाहते हैं. तेजस्वी यादव से यह पूछे जाने पर कि क्या वाकई चिराग पासवान जिन सवालों को उठा रहे हैं, वह सही हैं. तेजस्वी ने कहा कि तीर बिहार की जनता को चुभ रहा है और अब सब को इस मामले पर जवाब देना होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनडीए में चाहे जो भी खिचड़ी पक रही हो लेकिन बिहार की जनता पिस रही है. बिहार की जनता को राहत चाहिए. जबकि हकीकत यह है कि कोरोना काल में बिहार की जनता का शोषण किया जा रहा है.