तेजस्वी ने दी सुशील मोदी को खुली चुनौती, कहा- अगर डिप्टी सीएम के दावे सही निकले तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

तेजस्वी ने दी सुशील मोदी को खुली चुनौती, कहा- अगर डिप्टी सीएम के दावे सही निकले तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

PATNA : कोरोना को लेकर ताबड़तोड़ दावे कर रहे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुली चुनौती दे दी है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर सुशील मोदी के दावे सही निकले तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अन्यथा झूठे दावे कर रहे सुशील मोदी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिये.


कोरोना को लेकर तेजस्वी ने दी चुनौती
दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीटर कोरोना को लेकर बिहार सरकार की उपलब्धियों का आंकडा पेश किया. सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में रोजाना 9 हजार सैंपल की जांच करायी जा रही है. इसके बाद तेजस्वी .यादव ने उन्हें सीधी चुनौती दी. तेजस्वी ने ट्वीट किया है “आदरणीय सुशील जी, सफेद झूठ और गुमराह करना आपका व्यक्त्वि और खानदानी संस्कृति रही है. लेकिन भगवान के लिए इस महामारी में फर्जी दावा न करें. चुनौती है कि आप साबित करें कि 7 मार्च से 7 जुलाई तक अगर किसी भी दिन 9 हजार जांच हुई है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. वरना आप ले लेंगे.”



तेजस्वी ने पेश किये आंकड़े
तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना की जांच के आंक़डे भी पेश किये हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि रोजाना 10 हजार जांच हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को आश्वासन दे गुमराह करते रहे हैं कि 20 हजार जांच करेंगे. हकीकत ये है कि आज तक 9 हजार जांच भी नहीं हुआ. तेजस्वी यादव ने पिछले तीन दिनों में कोरोना की जांच के आंकड़े पेश किये हैं.


05 जुलाई-6799 जांच

06 जुलाई-6213 जांच

07 जुलाई-5168 जांच


दरअसल तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार की विफलता पर ताबड़तोड़ हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार जानबूझ कर बिहार में कोरोना की जांच नहीं करा रही है . सरकार में बैठे लोग चुनाव की तैयारी में लगे हैं. बिहार में लाशों का ढ़ेर लगने की आशंका है लेकिन नीतीश कुमार अपने घर पर वेंटीलेटर युक्त अस्पताल बनवा रहे हैं. इसके बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को ट्वीट के जरिये घेरने की कोशिश की थी. इसके जवाब में तेजस्वी ने खुली चुनौती दे डाली है.