PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समझी और अपने रिश्तेदार चंद्रिका राय का पीछा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं छोड़ेंगे। लालू यादव के कुनबे और चंद्रिका राय के परिवार के बीच जो तल्ख़ियां हैं उसे लेकर तेजस्वी बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं। तेजस्वी आज चंद्रिका राय के विधानसभा क्षेत्र परसा जा पहुंचे और वहां बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।
दरअसल तेजस्वी यादव आज सारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने निकले थे। तेजस्वी सुबह सवेरे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की इसी दौरान वह परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी मिलने पहुंचे। वहां सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजामों के बाबत पूछा और साथ ही साथ यह भी जानकारी ली कि जनप्रतिनिधि उनके लिए क्या कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तेजस्वी को अपनी पीड़ा बताई। उसके बाद तेजस्वी यादव ने वर्षा की जनता के बीच पैसे भी बातें तेजस्वी यादव इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि चंद्रिका राय विधानसभा का अगला चुनाव जेडीयू से लड़ेंगे। आरजेडी से उनका मोहभंग हो चुका है। ऐसे में तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय को पिछले दिनों अपनी पार्टी में शामिल कराया था। परसा से पूर्व विधायक रहे छोटे लाल राय भी अब आरजेडी में शामिल हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने चंद्रिका राय की घेराबंदी तेज कर दी है।
हालांकि बाढ़ प्रभावित जनता के बीच चंद्रिका राय भी अपने स्तर से मदद पहुंचा रहे हैं। चंद्रिका राय जानते हैं कि लालू यादव का कुनबा और राष्ट्रीय जनता दल उन्हें विधानसभा चुनाव में मात देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा। ऐसे में चंद्रिका राय क्षेत्र की जनता के बीच अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देना चाहते। चंद्रिका राय लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं और वह इलाके में कैंप कर रहे हैं। लेकिन तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय को उनके घर में घुसकर चुनौती दे डाली है। तेजस्वी का अंदाज बता रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान परसा विधानसभा सीट पर उनका पूरा फोकस होगा।