तेजस्वी ने सुशील मोदी को घेर लिया, बीजेपी के आला कमान से पूछा- BJP में टैलेंट का अकाल है क्या?

तेजस्वी ने सुशील मोदी को घेर लिया, बीजेपी के आला कमान से पूछा- BJP में टैलेंट का अकाल है क्या?

PATNA : बिहार में अगले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश को एनडीए का चेहरा बताने वाले सुशील मोदी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घेर लिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बीजेपी के आला कमान से पूछा है कि BJP में टैलेंट का अकाल है क्या? तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर पूछा है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है ? तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ""सुशील मोदी जी PM @narendramodi जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते. कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है।हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है. श्री @AmitShah जी, क्या आप स्वीकारते है BJP में टैलेंट का इतना अकाल है?"" वहीं दूसरा ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ""क्या प्रदेश प्रभारी @byadavbjp बिहार से केंद्रीय मंत्री @girirajsinghbjp @nityanandraibjp @rsprasad उपमुख्यमंत्री @SushilModi की इस बात से सहमत है कि BJP के पास बिहार में योग्य और क़ाबिल चेहरे का अभाव है और बिना नीतीश जी के 15% वोट के आप शून्य और भावहीन हो जाएँगे? हाँ या ना??"" बता दें कि कल बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर यह साफ किया था कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा.