चुनाव के पहले तेजस्वी मुसीबत मोल लेना नहीं चाहते, बाहरी नेताओं के लिए फिल्टर लगा दिया

चुनाव के पहले तेजस्वी मुसीबत मोल लेना नहीं चाहते, बाहरी नेताओं के लिए फिल्टर लगा दिया

PATNA : सोमवार को पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए श्याम रजक की घर वापसी के तुरंत बाद जेडीयू ने आरजेडी के 3 विधायकों को अपने यहां सदस्यता दे दी। इसमें दो विधायक ऐसे थे जिन्हें आरजेडी पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुके थे। जेडीयू ने आरजेडी को एक के बदले तीन वाले स्ट्रोक के साथ जवाब दिया लेकिन तेजस्वी यादव इस हमले से घबराहट में नहीं हैं। 


आरजेडी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव चुनाव के पहले कोई नई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहते। आरजेडी का दामन थामने वाले नेताओं की वेटिंग लिस्ट लंबी है बावजूद इसके तेजस्वी ठोक बजाकर हर नेता की एंट्री करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने इसके लिए फिल्टर लेवल भी तैयार कर लिया है। तेजस्वी वैसे विधायकों या नेताओं को ही आरजेडी में लेना चाह रहे हैं जिनकी छवि जनता के बीच बढ़िया हो। 


तेजस्वी यादव को ऐसा लगता है कि सरकार की नाराजगी का खामियाजा सत्ता पक्ष के विधायकों को भी उठाना पड़ सकता है लिहाजा अगर उन्हें आरजेडी का टिकट दिया गया तो फिर पार्टी को नुकसान पहुंचेगा। बड़ी मुश्किल यह भी है कि बाहर से आए नेताओं को ज्यादा टिकट देने पर पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं। तेजस्वी के इस फिल्टर पॉलिटिक्स पर देखिए फर्स्ट बिहार की स्पेशल रिपोर्ट।