PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां तेजस्वी की चेतावनी के बाद पुलिस ने भी वार्निंग दे दी है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर किसी ने बंद के दौरान उपद्रव मचाने या कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
शनिवार को राजद ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद बुलाया है. जिसको लेकर शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था कि 'अगर पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग किया, नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा.' इस चेतावनी के बाद पुलिस ने भी अपना जवाब दिया. एडीजी ने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. माहौल बिगाड़ने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वामदलों के बिहार बंद के दौरान कई जिलों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई जगहों पर बल प्रयोग किया था. पटना में भाकपा-माले, जाप और वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया था. शनिवार को तेजस्वी ने बंद बुलाया है. लेकिन उससे पहले ही अंजाम बुरा होने की बात पर विवाद शुरू हो गया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि अगर राजद के किसी भी कार्यकर्ता पर कहीं भी पुलिस ने लाठी चटकाई तो इसका अंजाम बुरा होगा.