1st Bihar Published by: ASMIT Updated Wed, 08 Jul 2020 01:03:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : चुनाव के ठीक पहले बिहार के अंदर कांग्रेस पार्टी अपनी जमीनी ताकत को जुटाने में जुटी है. बुधवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सदाकांत आश्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान शक्ति सिंह गोहिल महागठबंधन में सीएम चेहरा के सवाल पर बचते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ये सारी बातें समय के साथ तय की जाएगी.
वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रखंड स्तर पर भेजा जाएगा और लोगो की राय ली जाएगी कि वे कैसा प्रत्याशी चाहते है. जमीनी हकीकत क्या है इस का फीडबैक लेंगे. शत्ति सिंह गोहिल ने कहा कि असल लड़ाई एनडीए में चल रहा है. एनडीए में बड़ी पार्टी भाजपा है, उस का इतिहास रहा है कि इसे जरूरत पड़ती है तो वह अपने साथियों के पांव पकड़ती है और जरूरत खत्म होने पर गला काटती है.चाहे महबूबा मुफ्ती हो या शिव सेना, यह इतिहास है.
हमारे यहां काफी दल है. यहां छोटी मोटी बात होगी. यह सोच की लड़ाई है. विचारधारा की लड़ाई . उसे देखते हुए सब मामला सुलझ जाएगा. वही महागठबंधन में चेहरे के सवाल पर कहा कि चेहरा समय के साथ तय हो जाएगा.