तेजस्वी के बेरोजगारी कार्ड को काउंटर करने JDU भी उतरा, पूछा.. संपत्ति लेकर नौकरी देगा लालू परिवार

तेजस्वी के बेरोजगारी कार्ड को काउंटर करने JDU भी उतरा, पूछा.. संपत्ति लेकर नौकरी देगा लालू परिवार

PATNA : तेजस्वी यादव के बेरोजगारी कार्ड के खिलाफ बीजेपी के बाद अब जेडीयू भी काउंटर करने के लिए मैदान में उतर गया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव के बेरोजगारी कार्ड की हवा निकालने की कोशिश की है.जदयू प्रवक्ता अजय आलोक के साथ-साथ  निहोरा प्रसाद और कमल लो पांडेय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरजेडी के तरफ से रोजगार को लेकर किए गए दावों पर हमला बोला है

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आजकल 10 लाख रोजगार देने का वादा करते फिर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर नौकरी के एवज में लालू यादव का परिवार लोगों से क्या लेगा. अजय आलोक ने कहा है कि लालू यादव के परिवार का रिकॉर्ड यही रहा है कि वह नौकरी के बदले लोगों से संपत्ति लिखवाती आ रही है.

हजारों लोगों से नौकरी के बदले संपत्ति लेने में एक्सपर्ट लालू फैमिली ने किस तरह पटना में मॉल बनवाने के लिए खेल खेला, यह बात बिहार की जनता जानती है. विधान परिषद के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से लेकर सैकड़ों हजारों लोग ऐसे हैं जिनसे लालू यादव के परिवार में संपत्ति ली. अब बिहार की जनता एक बार फिर से लालू यादव के परिवार को यह मौका नहीं देना चाहती.