तेजस्वी के बाद अब कन्हैया भी देंगे नीतीश को चुनौती, किसानों के साथ बुधवार को विधानसभा का घेराव

तेजस्वी के बाद अब कन्हैया भी देंगे नीतीश को चुनौती, किसानों के साथ बुधवार को विधानसभा का घेराव

PATNA : बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मसले पर आज आरजेडी का विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव आज नीतीश सरकार को अपनी ताकत दिखा रहे हैं, लेकिन तेजस्वी के बाद अब कन्हैया भी नीतीश सरकार को चुनौती देंगे. कन्हैया कुमार किसान आंदोलन के समर्थन में अब बिहार के किसानों को गोलबंद करने में जुट गए हैं. 24 मार्च यानि बुधवार को कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है.

बिहार में किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिए कन्हैया सोमवार को रोहतास पहुंचे और वहां किसान महापंचायत में शामिल हुए. कन्हैया कुमार के साथ किसान महापंचायत में स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी मौजूद थे. यहां उन्होंने किसानों से अपील की कि 24 तारीख को होने वाले विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए यह बेहद जरूरी है.

कन्हैया ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि दिल्ली में महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन बिहार के किसानों को इस मामले में एक छोटे दायरे में बांधकर के देखा जा रहा है. सरकार की तरफ से तय किए गए एमएसपी से नीचे की दर पर किसान अपनी फसल बेचने को मजबूर है. नीतीश सरकार का दावा बिहार में एमएसपी को लेकर बेहद खोखला है.