ब्रेकिंग न्यूज़

IAS Santosh Verma: सवर्ण बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा घिरे; कार्रवाई की उठी आवाज Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही PET की डेट आउट, अभ्यर्थी जानें कब और कहां होगी परीक्षा Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरा बढ़ा, IMD का अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट हार की जिम्मेदारी गायकों पर थोपे जाने पर तेजस्वी पर बरसे कृषि मंत्री, बोले..चुनाव के नतीजों से बौखला कर इस तरह का बयान दे रहे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें... Dharmendra Passes Away : 89 की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय कुमार सिंह ने साझा की यादें Rjd Mla Slaps Laborer: RJD विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को जड़ दिया थप्पड़, कहा..कूदो पानी में सा$$..फोन किसकों कर रहा है तुम रे.. Bihar News: JDU के वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में दिलाई गई शपथ बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, गांधी मैदान थाना क्षेत्र से 13 बाइक बरामद, 6 चोर को पुलिस ने दबोचा Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग का नया आदेश: स्कूल-कॉलेज में कुत्तों की एंट्री पर रोक, प्रधानाध्यापक-बीईओ-डीईओ होंगे जिम्मेदार

तेजस्वी के बाद जगदा बाबू ने भी तेजप्रताप को दिया जवाब, जेल में बंद लालू लोगों के दिल में बसते हैं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Oct 2021 04:07:03 PM IST

तेजस्वी के बाद जगदा बाबू ने भी तेजप्रताप को दिया जवाब, जेल में बंद लालू लोगों के दिल में बसते हैं

- फ़ोटो

PATNA : अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बंधक बताते हुए 2 दिन पहले तेज प्रताप यादव ने जो बयान दिया था. उससे भले ही सनसनी फैल गई हो लेकिन तेज प्रताप का यह आरोप अब हवा हो गया है. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के बयान को पंचर किया. उसके बाद रविवार को यह खबर सामने आ गई कि लालू यादव इसी महीने बिहार आने वाले हैं. इतना ही नहीं लालू विधानसभा उपचुनाव के दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान भी जाएंगे. अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेज प्रताप के बयान पर पलटवार किया है.


लालू यादव को बंधक बनाए जाने के तेज प्रताप के दावों पर जगदा बाबू ने कहा है कि लालू यादव क्या चीज है, यह कुछ लोगों को नहीं मालूम. जगदा बाबू ने कहा कि लालू यादव जब जेल में बंद रहते हैं तो भी लोगों के दिलों में बसते हैं. लालू यादव एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा हैं. ऐसे में उन को बंधक बनाए जाने की बात जो लोग कर रहे हैं, वह निराधार है.


इसके अलावा बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्पष्ट किया कि दोनों विधानसभा सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार नामांकन करेंगे. जगदा बाबू ने कहा है कि महागठबंधन को तभी मजबूत बना सकते हैं, जब आरजेडी मजबूत रहे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारा मकसद विरोधियों को फिटकरी देना है. हम इसके लिए सभी का सहयोग मांग रहे हैं. 


यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस से नाराज है जगदानंद सिंह ने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं. हमारे मन में ऐसी कोई बात नहीं. जगदा बाबू ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि महागठबंधन हर सीटों पर लड़ेगा. आरजेडी मजबूत रहेगा तब अपने महागठबंधन के साथियों को सहयोग करेगा. यह किसने कह दिया हर सीट पर महागठबंधन लड़ेगी. आरजेडी हर सीट पर महागठबंधन के सभी लोगों को जीताने का काम करेंगी.


जगदा बाबू ने कहा कि मदन मोहन झा से तीन बार बात हुई है. हमलोग महागठबंधन के साथी है. सबका सहयोग मानते है सबकों सहयोग देते है. हमारे द्वारा तो कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है. हमारे द्वारा तो सबका सम्मान किया गया है, जो चीज सामने है ही नहीं उस पर चर्चा मैं क्यों करूं. संभावना के आधार पर मैं बातें नहीं करता.