PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर जेडीयू नेताओं का तंज जारी है. आज जेडीयू नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. अजय आलोक ने कहा है कि तेजस्वी यादव को सिपाही की नौकरी भी नहीं मिल सकती. हां, तेजप्रताप यादव को सिपाही बनवा सकते हैं जो तेजस्वी चाहते भी हैं.
अजय आलोक का ट्वीट
अजय आलोक ने ट्वीट कर तेजस्वी पर हमला बोला है. अपने ट्वीट में अजय आलोक ने कहा है
"अरे भाई तेजस्वी यादव, आप सुना कह रहे थे की सरकार में लाखों पद ख़ाली हैं और सिपाही के 50k पद हैं लेकिन भई सिपाही भर्ती में भी न्यूनतम शिक्षा दसवी पास होना अनिवार्य हैं !!! तो यह आपके बूते की तो बात हैं नहीं तो फिर काहे परेशान हो ?हाँ भैया को भेज सकते हो और यही चाहते भी हो"
जाहिर तौर पर अजय आलोक ने तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी शपथ पत्र में खुद को नौंवी पास बताया है. वहीं ट्वीट में तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच अंदर ही अंदर चल रहे घमासान पर भी कटाक्ष किया गया है.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इन दिनों बेरोजगारी यात्रा पर हैं. राज्य सरकार पर युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगा कर वे ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. कल भी विधानसभा में तेजस्वी ने आंकडों के जरिये सरकार पर 7 करोड़ युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने आंकड़े जारी कर कहा कि उनकी सरकार ने लालू-राबड़ी सरकार की तुलना में कई गुणा ज्यादा लोगों को नौकरी दी है.