JDU MLA पप्पू पांडेय फरार हुए तो कौन होगा जिम्मेवार, तेजस्वी बोले..पहले से सरेंडर कराने को लेकर मैच रहता है फिक्स

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 May 2020 04:17:27 PM IST

JDU MLA पप्पू पांडेय फरार हुए तो कौन होगा जिम्मेवार, तेजस्वी बोले..पहले से सरेंडर कराने को लेकर मैच रहता है फिक्स

- फ़ोटो

PATNA: तेजस्वी यादव ने कुचायकोट के जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय को जल्द गिरफ्तार करने की एक बार फिर मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि अगर पप्पू पांडेय फरार हो जाते हैं तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिएं उन्माद फैलाने के सवाल पर कहा कि मैंने थोड़े ही गोली चलाई है. गोली तो विधायक चलवाएं है तो उनको गिरफ्तार करना चाहिए. पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. डीजीपी से पूछना चाहिए कि आखिर विधायक कैसे गोपालगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. आखिर भाग गए तो वह उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. 

तेजस्वी यादव ने गोपालगंज जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग टूटने के सवाल पर कहा कि आखिर कहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. बस ट्रेन में प्रवासी मजदूरों का लगाया जा रहा है तो क्या उसमें उसका पालन किया जा रहा है. अगर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने का डर सरकार को है तो इससे पहले सरकार विधायक को गिरफ्तार करा ले. तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में बैठे हुए है. कई नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.