बिहार में बिना कमीशन नहीं होता कोई काम, यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का राज है

बिहार में बिना कमीशन नहीं होता कोई काम, यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का राज है

PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार में बिना कमीशन का कोई काम नहीं होता है. चाहे लोगों को जन्म प्रमाण पत्र की क्यों ना बनाना हो. इसको लेकर पैसा देना पड़ता है. 

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का राज भ्रष्टाचारियों का राज है. यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोल बाला है। जाति प्रमाण पत्र या डेथ सर्टिफिकेट बनवाना हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो तो नीतीश के राज में बिना घूस या कमीशन के पूरा नहीं हो पाता है. 

तेजस्वी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार में लगभग 30 लाख से भी ज्यादा लोग वापस लौट कर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कुमार को कहा है कि ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सब लोगों को रोजगार दें और जल्द ही इन 30 लाख लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं. बिहार में तो पहले से ही 5-6करोड़ लोग बेरोजगार हैं, लेकिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. जिससे परेशान होकर प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य जाने को मजबूर हो गए है.